पाकिस्‍तान की गोलीबारी का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों और गांवों पर रविवार को गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने दोपहर 1.15 बजे से नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे. उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात जवानों द्वारा पाकिस्तान को प्रभावी जवाब दिया जा रहा है. अंतिम खबर आने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी.

बता दें कि पाकिस्तान द्वारा दिसंबर में की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की ओर से सेना की चौकियों पर भारी गोलाबारी की गई. इस दौरान सेना का जवान शहीद हो गया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया था.