पाकिस्तान में आया ये बड़ा संकट, देख नरम पड़े इमरान खान

पाकिस्तानी पीएम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया है कि कोविड-19 संकट के खत्म होने तक कम आय वाले एवं सर्वाधिक प्रभावित राष्ट्रों के लिए उधारी चुकाने को निलंबित कर दिया जाए और अल्प विकसित मुल्कों की देनदारी को कैंसिल कर दिया जाए।

 

कैश की किल्लत से जूझ रहे पाकिस्तान की आर्थिक प्राब्लम्स महामारी के कारण और बढ़ गयी हैं तथा इमरान खान की सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष सहित ग्लोबल निकायों से आर्थिक सहायता की व्यवस्था कर रही है ताकि खतरे से उबरा जा सके।

तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का जिगरी यार चीन भी अब पाकिस्तान को उधार देने में बहाने बना रहा है। इन सबके चलते थक हारकर इमरान खान ने अपने कर्जदाता मुल्कों से कोविड-19 संकट के खत्म होने तक उधार की किश्त चुकाने से छूट का अनुरोध किया है।

खतरनाक आर्थिक समस्या से जूझ रहा पाकिस्तान कंगाल होने के निकट है। बची खुची पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर कोविड-19 ने तोड़कर रख दी है। इस कड़ी में उसके सबसे बड़ा ‘दानी’ सऊदी अरब और यूएई अपने कई बिलियन डॉलर के उधार को वापस मांग रहे हैं।