पाकिस्तान ने तैयार की ये खतरनाक मिसाइल , अभी – अभी किया परीक्षण

पिछले तीन हफ्ते में यह तीसरा कामयाब परीक्षण है. इससे पहले तीन फरवरी को पाकिस्तान सेना ने परमाणु क्षमता से संपन्न 290 किलोमीटर तक सतह से सतह पर मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.

पाकिस्तान ने 20 जनवरी को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-तीन का परीक्षण किया था. यह मिसाइल 2750 किलोमीटर तक निशाने को भेद सकती है

पाकिस्तान ने 450 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बाबर क्रूज मिसाइल का बृहस्पतिवार को सफल परीक्षण किया. पिछले तीन सप्ताह में देश ने तीसरी बार मिसाइल का परीक्षण किया है.

सेना ने एक बयान में कहा कि बाबर मिसाइल पूरी सटीकता के साथ जमीन और समुद्र में लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. अत्याधुनिक मल्टी ट्यूब परीक्षण वाहन से मिसाइल दागी गयी.