पाकिस्तान के उमर ओ कुरैशी ने ट्वीट की फलों और सब्जियों की कीमत, हैरान कर देने वाली कीमत

पाकिस्तान की स्थिति खराब हो गई है। वहां के लोग रोजमर्रा की चीजों के लिए भी तरस रहे है। यही नहीं पाकिस्तान की मुद्रा डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

 

शुक्रवार को पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 148 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले रुपया इसी सप्ताह 141 प्रति डॉलर पर आया था।

हाल ही में पाकिस्तान में उमर ओ कुरैशी नाम के शख्स ने फलों और सब्जियों की कीमत ट्वीट की। कुरैशी के अनुसार, पाकिस्तान में 360 रुपये दर्जन संतरे, 150 रुपये दर्जन केले, नींबू और सेब 400 रुपये किलोग्राम बिक रहे हैं। वहीं मटन का भाव 1100 रुपये किलो तो चिकन 320 रुपये किलो पहुंच गया है, जबकि एक लीटर दूध के लिए 120 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

उमर ओ कुरैशी के इस ट्वीट को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। भारत में भाजपा सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे रीट्वीट किया है।