पाकिस्तान की एयर फोर्स ने दिया ये बयान, देश के सामने चुनौतियां अभी खत्म नहीं

पाकिस्तान के एयर फोर्स ने सोमवार को अपने अफसरों से कहा कि देश के सामने चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं, तैयार रहें। दरअसल पुलवामा आतंकी हमले और हवाई हमले के बाद से दोनों मुल्कों में तनाव का माहौल है।

पाकिस्तान एयर फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने अग्रिम सैनिक अड्डों का दौरा करने के बाद जवानों से तैयार रहने को कहा। दरअसल जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद भारतीय वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुस कर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था।