पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गयी गोलीबारी में मेजर व बीएसएफ जवान घायल

नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों  रिहायशी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना के एक मेजर  बीएसएफ जवान घायल हो गएअधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन प्रयत्न विराम का उल्लंघन किया, जिसका इंडियन बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया दिनों में 7वीं बार सीजफायर का उल्लंघन किया है इससे पहले बुधवार  मंगलवार को भी पाक की तरफ से गोलाबारी की गई थी

सेना के एक ऑफिसर ने कहा, ”सेना के एक मेजर  बीएसएफ के एक कांस्टेबल पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में घायल हो गए पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार देर रात को बालाकोटे सेक्टर के तारकुंडी अग्रिम एरिया में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की ” अधिकारियों ने बताया कि दोनों सैनिकों  को जम्मू के 166 सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां उनकी हालत स्थिर बतायी गई है

आपको बता दें कि पाक ने 2003 में हिंदुस्तान के साथ प्रयत्न विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे इस समझौते के बाद भी पाक लगातार प्रयत्न विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है   पिछले 15 वर्षों में पाक ने सबसे ज्यादा बार प्रयत्न विराम का उल्लंघन 2018 में किया है एक जानकारी के मुताबिक पाक ने 2018 में 2,936 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है