पाकिस्तानी सेना व आतंकवादियों को हमारी जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान पहुंचा है: रणबीर सिंह

भारतीय सेना ने पिछले कुछ दिनों में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है  कुछ अन्य को घायल किया है. इसपर नॉदर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को बोला कि यह दिखाता है कि हमारी सेना हमेशा एक कदम आगे रहती है  सीमा पर किसी भी तरह की घटना का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहती है.

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, ‘भारतीय सेना हमेशा पाक से एक कदम आगे रहती है  उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती है. वायरलेस  इंटरसेप्ट्स दिखाते हैं कि पाकिस्तानी सेना  आतंकवादियोंको हमारी जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान पहुंचा है.‘ उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब 778 किलोमीटर लंबी एलओसी  198 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की प्रयास की गई थी. दोनों सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. इसके अतिरिक्त स्नाइपर्स का भी प्रयोग किया गया था.

पिछले वर्ष सीमा पर 1,600 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया था. यह 2003 के बाद का बहुत बड़ा आंकड़ा था. हाल के दिनों में बीएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडर कठुआ जिले में बुधवार को हुए स्नाइपर फायरिंग में शहीद हो गए थे. वहीं इंडियन सेना के जवान जिसमें मेजर भी शामिल हैं, नौशेरा सेक्टर के राजौरी जिले में 11 जनवरी को हुए आईईडी धमाके में शहीद हो गए थे.

रणबीर सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान द्वारा आईईडी का इस्तेमाल करना नयी बात नहीं है. समय-समय पर हमारे एरिया में घुसपैठ करने के लिए आईईडी का प्रयोग होता रहा है. लेकिन इससे निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. जिसके कारण हम इससे होने वाले नुकसान को कम कर देते हैं. सुरक्षाबलों के लिए वर्ष 2018 बहुत ज्यादा अच्छा रहा. 250 से ज्यादा आतंकवादियों को मारा गया. 54 को जिंदा पकड़ा गया  चार ने सुरक्षाबलों के सामने सेरेण्डर किया.

हालांकि लेफ्टिनेंट जनरल के बयान पर जम्मू व कश्मीर के पूर्व CM  पीडीपी नेता उमर अब्दुल्ला ने असहमति जताई है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘क्षमा करें मैं आपकी बात से असहमत हूं. अच्छा वर्ष वह होगा जब कोई युवा सेना में भर्ती नहीं होगा, कोई आतंकवादी मारा नहीं जाएगा  किसी सुरक्षाबल को मुठभेड़ में अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी. लड़ाकों/आतंकवादियों को मारने की मजबूरी को उत्सव मनाने के कारण के तौर पर नहीं माना जाना चाहिए.