पांच लोगों की मौत का कारण बनी, तेज रफ्तार कार

 गुजरात के आटकोट में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गढ्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई,​ जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

अनियंत्रित होकर गढ्ढे मे गिरी कार

जानकारी के मुताबिक, सूरत के लखमनभाई कुवाडीया, लंगाला के भरतभाई और कल्पेशभाई कोरशिया समेत लखवाड़ का निलेश और राकेश चावड़ा समेत सात लोग किसी काम से जूनागढ़ गए थे। वापस लौटते वक्त आटकोट के जंगवड के पास कार अनियंत्रित होकर एक गढ्ढे में जा गिरी।

पांच की मौत दो घायल

चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार से सभी को बाहर निकाला, जिसमें से चार लोग दम तोड़ चुके थे। अन्य तीन घायलों को अस्तपाल पहुंचाया गया, जहां एक और शख्स को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, दो घायलों को इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।