पहली बार रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव, यात्री जान ले पूरी बात

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा ऐसा किये जाने से अब रेल यात्रियों को रेल संबंधित कार्यों के लिए कई नंबरों को नहीं रखना पड़ेगा. सारी सुविधाएं मात्र एक नंबर 139 पर मिलेंगी. यात्रियों को काफी सहूलियत होगी व सेवाओं में और सुधार होगा.

 

सफाई से संबंधित शिकायत, सामान्य शिकायत, कोच मित्र से संबंधित मदद, कैटरिंग, सतर्कता या दुर्घटना संबंधी सूचनाएं, शिकायत अथवा मदद हेतु 139 पर डायल कर सकते हैं.

अब यात्री केवल हेल्प लाइन नंबर 139, रेल मदद वेबसाइट व एंड्रॉयड मोबाइल व आइओएस पर उपलब्ध ‘रेल मदद’ एप पर रेलवे संबंधी सभी सूचनायें व मदद प्राप्त कर सकते हैं.

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपने हेल्पलाइन नंबरों का एकीकरण किया है. पहले आप रेलवे की विभिन्न सेवाओं के लिए अलग अलग नंबरों पर डायल करते थे, लेकिन अब रेलवे ने एक ही हेल्पलाइन नंबर पर यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा दी है.

इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. रेलवे ने यात्री सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर 182 समेत अन्य सभी हेल्प लाइन नंबरों को रेल मदद हेल्प लाइन नंबर 139 में समाहित कर दिया है.