परिणीति चोपड़ा करने जा रही ये काम , जानकर फैस हैरान

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके हुस्न के लाखों दीवाने हैं. इन दिनों एक्ट्रेस को फिल्मों के अलावा हुनरबाज के शो में जज के तौर पर देखा जा सकता है. लंबे समय से सिंगल रहने वाली एक्ट्रेस को लेकर अब एक खबर सामने आई हैं. एक्ट्रेस की शादी की बात उड़ चली है और परिणीति के लिए दूल्हा ढूंढ़ने का बीड़ा एक मशहूर डायरेक्टर ने उठा लिया है.

टीवी रिएलिटी शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ (Hunarbbaz Desh Ki Shaan) के सेट से परिणीति को लेकर एक खबर सामने आ रही है. कुछ मैरिज प्रपोजल को देखने परखने के बाद आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आखिरकार अपने ‘स्‍वयंवर’ के लिए तैयार हो गई हैं.

पिछले कुछ एपिसोड्स में हमने करण जौहर को परिणीति चोपड़ा के लिए परफेक्‍ट वर ढूंढते हुए देखा था, सिर्फ करण जौहर (Karan Johar) ही नहीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी उनके लिए वर ढूंढा था जो बिलकुल उनके पसंदीदा एक्टर सैफ अली खान की तरह दखता था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि करण और नोरा की मेहनत जल्द ही रंग लाने वाली है.