पत्र बॉक्स में मिल रहे बिना पैसों के पर्स

हाथ से लिखे जाने वाले खतों का प्रयोग आज के समय में बहुत ज्यादा कम होता है. जिसके कारण पत्र बॉक्स का प्रयोग कम हो गया है. लेकिन आजकल इनका प्रयोग चोरों द्वारा खूब किया जा रहा है. चेन्नई में पत्र बॉक्स का प्रयोग चोरी किए गए पर्स सहित पहचान पत्रों को रखने के लिए किया जा रहा है. बीते 6 महीने में शहर में लगाए गए कई पत्र बॉक्स में गवर्नमेंट व्यक्तिगत एजेंसी द्वारा जारी करीब 70 पहचान लेटर मिले हैं. चेन्नई में 216 पोस्ट कार्यालय  2 हजार पत्र बॉक्स हैं.
Image result for पत्र बॉक्स में मिल रहे बिना पैसों के पर्स

डाक विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जो दस्तावेज पत्र बॉक्स में मिल रहे हैं उनमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस  वोटर कार्ड शामिल हैं. कई चोरों ने तो पर्स चोरी करने के बाद उसमें से कैश निकाल लिया  खाली पर्स पत्र बॉक्स में जाल दिया.

डाल विभाग के ऑफिसर का कहना है कि जब पत्र बॉक्स में खाली पर्स  पहचान लेटर मिलते हैं  उसमें कैश भी नहीं होता, तो इससे साबित होता है कि ये चोरों का कार्य है.

इसके अतिरिक्त कई पहचान लेटर बिना पर्स के ही पाए गए हैं, ऐसा हो सकता है कि किसी राहगीर ने सड़क पर पाए पहचान पत्रों को पत्र बॉक्स में डाल दिया हो. अलग अलग पत्र बक्स से 10-10 पहचान लेटर मिले हैं. एक पत्र बॉक्स से तो दो पासपोर्ट भी मिले. इन्हें रीजनल पासपोर्ट कार्यालय भेज दिया गया है. डाल विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल का कहना है कि सभी दस्तावेजों को उनके मालिक तक पहुंचा दिया जाएगा.