पति ने पोर्न साइट पर डाली पत्नी की ऐसी तस्वीरे, उड़ जाएंगे होश

हाल ही में क्राइम के एक मामले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है  इस समाचार को सुनकर सभी यह सोच रहे हैं कि कोई पति ऐसा कैसे कर सकता है जी दरअसल यह समाचारनोएडा की है जहाँ से कई अलग अलग खबरें अक्सर ही आती रहती हैं हाल ही में यहाँ अपनी पत्नी से अलग रह रहे पति ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं

खबरों के अनुसार यहाँ अपनी पत्नी से अलग रह रहे पति ने जब सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को कार्यालय के साथियों के साथ खुश देखा तो उसने पत्नी का फोटो  मोबाइल नंबर पॉर्न और एस्कॉर्ट सर्विस साइटों पर डाल दिया जहाँ से पत्नी को अनजान लोगों के कॉल आने लगे

जी हाँ, खबरों के अनुसार पत्नी ने पति से तलाक के बाद जॉब ज्वाइन की  वह अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करती थी एक दिन पति ने जब उसे खुश देखा तो उससे बर्दाश्त न हुआ उसने पत्नी का फोटो  मोबाइल नंबर पॉर्न और एस्कॉर्ट सर्विस साइटों पर डाल दिया जहाँ से पत्नी के मोबाइल नंबर पर अनजान लोगों के फोन आने लगे इसके बाद पीड़िता पत्नी ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में की  जब पुलिस ने जांच की तो पॉर्न साइटों पर उसका फोटो और नंबर डालने वाला उसका पति ही निकला खबरों के अनुसार पुलिस ने बीते रविवार को महिला क पति को सेक्टर 27 से अरेस्ट कर लिया है