पतंजलि के संवाहक आचाचर्य बालकृष्ण को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए UN ने किया सम्मानित

यूएन की संस्था यूएनएसडीजी हेल्थ ने पतंजलि के संवाहक आचाचर्य बालकृष्ण को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया है. स्विट्जरलैंड में आयोजित एक कार्यकर्म में 50 राष्ट्रों के लगभग 500 प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था इसमें बालकृष्ण ने भी भाग लिया. उनकी इस उपलब्धि को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव भी बहुत ज्यादा खुश हैं.

उन्होंने बोला कि कल बालकृष्ण स्विट्जर लैंड के जेनेवा में थे. यहां संयुक्त देश मुख्यालय की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया. पहली बार यूएनओ की संस्था यूएनएसडीजी (यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) की तरफ से स्वास्थ्य क्षेत्र में दुनियाभर के मशहूर लोगों को सम्मानित किया गया है. इन लोगों ने दुनिया स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुमूल्य सहयोग दिया है.

बाबा रामदेव ने आगे कहा, ‘आचार्य बालकृष्ण को हिंदुस्तान का प्रनिधित्व करने के लिए यूएनएसडीजी हेल्थ द्वारा जेनेवा में आमंत्रित किया गया था. यहां पतंजलि में योग, आयुर्वेद पारंपरिक भारतीय उपायों द्वारा बीमारियों का उपचार करने में पतंजलि के सहयोग को सराहा गया. इस सहयोग के लिए ही आचार्य बालकृष्ण को सम्मानित किया गया है. हमें गर्व है.