पढ़ाई करने के साथ ही ये 5 दोस्त बन गए लुटेरे

यूपी के कन्नौज में ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच छात्र लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान एक बदमाश भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई पांच बाइकें, आभूषण समेत तीन तमंचे बरामद हुए हैं। सभी बदमाश 17 से 25 वर्ष के हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए यह सभी छात्र आपराधिक वारदातों में लिप्त हो गए। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे।Image result for पढ़ाई करने के साथ ही ये 5 दोस्त बन गए लुटेरे

शौक के खर्चे पूरा करने के लिए बने लुटेरे

एएसपी ने बताया सभी लुटेरे तिर्वा में खैरनगर रोड पर किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। ये सभी कम्पटीशन की तैयारी कर रहे थे। अपने शौक के खर्चे पूरा करने के लिए रात में सुनसान स्थान पर लूट की वारदातों को अंजाम देकर कमरे में आकर सो जाते थे। एएसपी ने बताया बदमाशों ने बताया कि 10 अक्टूबर को देविन टोला सरायमीरा निवासी सुनील कुमार से मारपीट कर बाइक लूट ली थी। बदमाशों के पास से लूटी गई पांच बाइकों, करीब दो लाख के गहने और तीन तमंचे बरामद किए। सभी बदमाशों की उम्र 17 से 25 साल के बीच है। नशेबाजी और महंगे शौक पूरा करने के लिए लूटपाट करते थे। एएसपी का दावा है कि इन बदमाशों ने दो महीनों में तिर्वा, इंदरगढ़, सौरिख, ठठिया इलाके में आठ बाइक सवार लोगों से लूटपाट की थी।

इन घटनाओं को दिया अंजाम

एएसपी ने बताया कि पांच अक्टूबर को ककवन कानपुर नगर निवासी मनफूल और किस्तयापुर निवासी अंकेश कुमार ने 8 अक्टूबर को होलेपुर ठठिया निवासी बाइक सवार राजीव कुमार व पत्नी पूजा से गहने की लूट की। 20 अक्टूबर को वनखंडी मैनपुरी निवासी अतुल दुबे, 2 नवंबर को हरेईपुर ठठिया निवासी श्रीपाल, नयापुर्वा मटकेपुर्वा निवासी राजकिशोर और 4 नवंबर को सहियापुर इंदरगढ़ निवासी जगपाल से बाइकें लूट ली थी। बदमाशों के पास से लूटी गई पांच बाइक, करीब दो लाख के गहने और तीन तमंचे बरामद किए गए हैं। सभी बदमाशों की उम्र 17 से 25 साल के बीच है। नशेबाजी और महंगे शौक पूरा करने के लिए ये लूटपाट करते थे। एएसपी का दावा है कि इन बदमाशों ने दो महीनों में तिर्वा, इंदरगढ़, सौरिख, ठठिया इलाके में आठ बाइक सवार लोगों से लूटपाट की थी।

यह लोग बने छात्र से लुटेरे

एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि तिर्वा कोतवाल आमोद कुमार ने सर्विलांस टीम की मदद से सुबह बलनपुर रजवाह के पास पांच बदमाशों को दबोच लिया लेकिन एक भाग निकला। एएसपी बदमाशों के नाम शिवम राजपूत, सुधीर राजपूत, उमेश राजपूत, अंकित कुमार वर्मा, नन्हें उर्फ देवकी नंदन बताया गया है। इन बदमाशों ने भागे साथी का नाम आलोक बताया है।