पंजाब यूनिवर्सिटी एसोसिएशन को मिल सकता है नया अध्यक्ष आज…

आखिरकार इंतजार की घड़ी समाप्त हो ही गईं. पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) को आज 21 अगस्त को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. लॉ ऑडिटोरियम में वोटिंग प्रारम्भहो गई है, जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. चार बजे तक परिणाम भी आ जाएंगे. 18 सीटों के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके किस्मत का निर्णय 638 शिक्षक, लाइब्रेरियन प्रोग्रामर करेंगे. वहीं, चुनाव जीतने के लिए मंगलवार को डाक्टर जयंती दत्ता और प्रो राजेश गिल ग्रुप ने पूरी ताकत झोंक दी. रातभर बैठकों का दौर चला.
जानकारों का बोलना है कि इस बार दोनों ग्रुपों के बीच कांटे की मुक़ाबला है. कौन ग्रुप जीतेगा यह अनुमान लगाना थोड़ा कठिन है. लेकिन इतना जरूर है कि दोनों के लिए जीत की राह सरल नहीं दिखाई दे रही है. डाक्टर जयंती दत्ता ग्रुप यूनिवर्सिटी के सेंट्रल पॉजिशन, सातवां वेतनमान समेत कई मांगों को लेकर मैदान में है. डाक्टर दत्ता ने साफ कर दिया है कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले जीबीएम की मीटिंग में सदस्यता शुल्क 500 से घटाकर 300 रुपये किए जाने का प्रस्ताव रखेंगे. इसके अतिरिक्त शिक्षकों के प्रमोशन में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. साथ ही शिक्षकों को आवास भी मुहैया करवाया जाएगा.

वहीं प्रो राजेश गिल ग्रुप ने शिक्षकों से सातवें वेतनमान दिलाने का वादा किया है. उन्होंने घोषणा-पत्र में बोला है कि फीयरलेस पुटा की स्थापना की जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि कि कौन सा ग्रुप बाजी मारता है. सूत्र बताते हैं कि डाक्टर जयंती ग्रुप इस बार नया है, इसलिए शिक्षक उनकी ओर देख रहे हैं. वहीं प्रो राजेश गिल ग्रुप अनुभवी है, इसलिए उनको इसका लाभ मिल सकता है. हर ग्रुप से 18-18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, ज्वाइंट सेक्रेटरी, ट्रेजरार के अतिरिक्त ग्रुप एक से लेकर चार तक मेम्बर शामिल हैं.

ये हैं प्रमुख पदों के दावेदार
डाक्टर जयंती दत्ता ग्रुप
डाक्टर जयंती दत्ता       : अध्यक्ष
डाक्टर सुखबीर कौर     : वाइस प्रेसीडेंट
प्रो अशोक कुमार     : सचिव
डाक्टर शिवानी शर्मा      : ज्वाइंट सेक्रेटरी
डाक्टर नरेश कुमार        : ट्रेजरार

प्रो राजेश गिल ग्रुप
प्रो राजेश गिल       : अध्यक्ष
मृत्युंजय कुमार        : वाइस प्रेसीडेंट
प्रो जेके गोस्वामी     : सचिव
डाक्टर सुपिंदर कौर       :ज्वाइंट सेक्रेटरी
डाक्टर अमनदीप सिंह    : ट्रेजरार