न्यूजीलैंड की संसद में नन्हे मेहमान के आने से वहा का नजारा अलौकिक हो उठा…

संसद शब्द से आपके दिमाग में नेताओं के तंज, बिल के लिए बहस  तीखी बयानबाजियों का ही चेहरा सामने आता होगा. या कुछेक दिन नेताओं के छिटपुट हंसी मजाक के पल भी सामने आए हैं, लेकिन हम इस रिपोर्ट में आपको न्यूजीलैंड की संसद से आई एक तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस तस्वीर में स्पीकर एक सांसद के बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.

बुधवार को न्यूजीलैंड की संसद का नजारा ही कुछ  था. संसद में देश के गंभीर मामले की बहस को छोड़कर लोग वहां उस बच्चे के बारे में बात कर रहे थे जो अतिथि के रूप में वहां आकस्मित पहुंचा था. यह बच्चा एक सांसद का बेटा था जो अपनी पैटरनिटी लीव के बाद सदन में आए थे.

बच्चे को पहले एक सांसद के हाथ से होते हुए दूसरे सांसद ने लिया. इसके बाद खुद स्पीकर टेवर मैलार्ड ने उसे अपनी में बिठाकर दूध भी पिलाया. संसद में इस प्यारे बच्चे की बेबीसीटिंग के बाद स्पीकर ने अपने ट्विटर पर तस्वीर भी शेयर की. पोस्ट में मैलार्ड ने लिखा, ‘आजतक स्पीकर की कुर्सी सिर्फ पीठासीन ऑफिसर ही प्रयोग करते आ रहे हैं, लेकिन आज एक VIP ने मेरे साथ यह कुर्सी साझा की.

यही नहीं, स्पीकर ने सांसद  उनकी पत्नी को भी इस छोटे अतिथि के लिए शुभकामना दी. स्पीकर के अतिरिक्त कई सांसदों ने बच्चे के साथ ली तस्वीर ट्विटर पर साझा किया.आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डन अपने तीन महीने के बच्चे के साथ संयुक्त देश में पहुंची थी. आर्डन का यह पहला सम्बोधनथा जब वह सदन में गई थीं.