नॉर्मल डिलीवरी का टूटा रिकॉर्ड, 25 वर्षीय महिला ने दिया 7 बच्चों को जन्म

पूर्वी इराक के दीयाली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक 25 वर्षीय महिला ने एक साथ 1 नहीं दो नहीं बल्कि 7 बच्चों को जन्म दिया है वो भी नॉर्मल डिलीवरी से. जन्म के बाद महिला और उसके बच्चे पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है.

स्थानीय स्वास्थ्य प्रवक्ता ने महिला ने नाम को उजागर नहीं किया है. मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह इस देश में पहला ऐसा मामला है, जब नॉर्मल डिलीवरी से 6 लड़कियां और 1 लड़के का जन्म हुआ है. महिला के पति और सात बच्चों के पिता बने यूसुफ फदल कहते हैं कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने इतने परिवार के बारे में कल्पना भी नहीं की थी. फदल ने कहा कि अब उनके ऊपर कुल 10 लोगों की जिम्मेदारियां आ गई हैं. बच्चों की देखभाल करने के लिए परिवार में 10 लोग हैं, अब हम और बच्चे नहीं चाहते.

इस मामले में पति-पत्नी पर सिलेक्टिव रिडक्शन (भ्रूण की संख्या कम करना) के आरोप भी लगे थे, लेकिन दोनों ने इसे खारिज किया है. प्रेग्नेंसी के दौरान जब गर्भ में एक से ज्यादा भ्रूण विकसित हो रहे होते हैं तो भ्रूण की संख्या कम की जाती है. इसे मल्टीफीटल रिडक्शन भी कहते हैं. गर्भ में कई भ्रूण होने पर मां को प्रेग्नेंसी के खतरों से बचाने के लिए ऐसा किया जाता है.

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी महिला ने एक साथ 7 बच्चों को जन्म दिया हो. इससे पहले भी अमेरिका के लोआ में एक मामला सामने आ चुका है जहां, महिला ने सिजेरियन के बाद 7 बच्चों को जन्म दिया था. यह मामला 1997 का है. उस दौरान केनी और बॉबी एक बार में ही 7 बच्चों के माता-पिता बने थे. इस मामले की खबर मिलने पर तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उस परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बधाई दी थी.