नेपियर में धवन ने की ब्रायन लारा की बराबरी

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच नेपियर में खेला जा रहा है. इसमें शिखर धवन ने शानदार बैटिंग करते हुए एक खास मुकाम हासिल किया. धवन सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि वो ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. धवन ने 118 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मामले में ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले स्थान पर काबिज हैं.

दरअसल नेपियर में भारत वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत को 158 रन का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. धवन ने इस पारी में 10 रन बनाते ही 5000 वनडे रन पूरे कर लिए. वो सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अमला के नाम दर्ज है. अमला ने 101 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. जबकि धवन ने 118 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.

धवन से पहले विराट कोहली भी 5000 वनडे पूरे कर चुके हैं. कोहली भारत की ओर से सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. जबकि धवन उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 114 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. कोहली विव रिचर्डस के साथ विश्व क्रिकेट में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं धवन से पहले ब्रायन लारा ने भी 118 वनडे पारियों में 5000 रन पूरे किए थे.

बता दें कि धवन ने अब तक खेली वनडे 118 पारियों में 5000 से ज्यादा रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 25 अर्धशतक जड़े. धवन का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 137 रन है. उन्होंने वनडे में 45.22 का औसत बरकरार रखा है. धवन ने वनडे मैचों में कई बार शानदार पारियां खेलीं, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने कई अहम मुकाबलों में जीत हासिल की.