नेपाल में कोरोना वायरस के मचाया कहर , मरीजो की संख्या…पार

नेपाल में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,197 नए मामले सामने आए हैं और 2,934 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,10,973 हो गई है, जिसमें से 1,76,364 लोग ठीक हो गए हैं।

इस अवधि में 09 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,230 हो गई है। फिलहाल नेपाल में कोरोना के कुल 33,379 सक्रिय मामले हैं।

1,013 लोग गृह एकान्तवास में हैं। ठीक हुए लोगों की औसत दर 83.60 प्रतिशत है। मृत्यु दर की औसत घटकर 0.58 प्रतिशत हो गयी है। नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि नेपाल में अब तक कुल 16 लाख 13 हजार 911 नमूनों की जांच हो चुकी है।

नेपाल में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। फिर भी कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2.10 लाख के पार पहुंच गई है। राजधानी काठमांडू सर्वाधिक प्रभावित है।

अकेले काठमांडू में कोरोना के कुल 78,647 मामले आए हैं। बागमति प्रान्त सर्वाधिक प्रभावित है, जहां कोरोना के मामले अकेले 1 लाख 19 हजार के पार पहुंच गए हैं।