नेपाल के कई गांवों में भारी बारिश और तूफान के चलते 27 लोगों की मौत

दक्षिणी नेपाल के कई गांवों में भारी बारिश और तूफान के चलते 27 लोगों की मौत हो गई है. नेपाल सेना के प्रवक्ता ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ”नेपाल में भारी बारिश और तूफान के चलते 27 लोगों की मौत हुई है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं.”

इसके अलावा नेपाल के गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह तूफान रविवार शाम बारा और परसा जिलों में आया. वहीं नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि घायलों का इलाज कई अस्पतालों में चल रहा है.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने लोगों के मारे जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है.