नियम है 62 की आयु में रिटायरमेंट का, लेकिन यहाँ करे सकते है 70 वर्ष वाले भी आवेदन

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) ने वाइस चांसलर (VC) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. लेकिन नए वीसी की तलाश के लिए निकाली गई अधिसूचना में आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 साल रखी गई है.

जबकि अगर आरटीयू एक्ट देखें तो इसमें यूनिवर्सिटी के वीसी की अधिकतम आयु 62 साल निर्धारित है.

इसमें लिखा है कि 62 साल की आयु तक ही वीसी अपने पद पर बने रह सकते हैं, उसके बाद उन्हें रिटायरमेंट दे दी जाएगी. हालांकि वैसे उम्मीदवार जो पहले इस विश्वविद्यालय के वीसी रह चुके हैं, 62 साल के बाद भी दोबारा आवेदन करने के योग्य होंगे.

जबकि इस बार यूनिवर्सिटी ने जो अधिसूचना निकाली है, उसमें पहले ही उम्मीदवार की आयु सीमा 70 साल कर दी गई है. वीसी सर्च कमेटी भी बन गई. फाइनल पैनल भी तैयार हो गया है. अब सिर्फ लिफाफे खुलने का इंतजार है. संशाेधन किए गए बगैर ही आयु सीमा 70 वर्ष तक कर देने से वीसी नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं.

दूसरी ओर, यूजीसी की ओर से पूर्व में वीसी की आयु 70 वर्ष किए जाने के आदेश को अन्य यूनिवर्सिटीज में अपने एक्ट में संशोधन करते हुए शामिल कर लिया. लेकिन आरटीयू का एक्ट अभी तक संशोधित नहीं किया गया है. यह एक्ट आरटीयू की वेबसाइट पर सार्वजिनक है.