निचले स्तर से बाजार में रिकवरी

आज बाजार में आवास फाइनेंशियर्स नई लिस्टिंग हुई है. शेयर इश्यू प्राइस 821 रुपए के मुकाबले 756 पर लिस्ट हुआ है. ये लिस्टिंग 7.67% कमजोर हुई.

Image result for निचले स्तर से बाजार में रिकवरी

अगर शेयर बाजार में कारोबार देखें तो बाजार में रिकवरी देखने मिल रही है. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है.

Share Market Live: शेयर बाजार में गिरावट जारी .

पिछले हफ्ते की कमजोरी के बाद आज भी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में कमजोरी बरकरार है. सोमवार को Sensex 105 अंकों की गिरावट के साथ 34,271 पर खुला. वहीं Nifty भी 30 अंकों की गिरावट के साथ 10,285 पर खुला.

एशियाई बाजारों में गिरावट, जापान का निक्केई 200 अंक टूटा

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में गिरावट है. सबसे ज्यादा कमजोरी जापान का निक्केई में देखने को मिल रही है. निक्केई 191 अंक यानि 0.80% की गिरावट के साथ 23,783.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हांग कांग के हैंग-सेंग में गिरावट है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 201 अंक यानि 0.76% की कमजोरी के साथ 26,371.04 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में मिला जुला रुख है. शंघाई कंपोजिट 77 अंक की गिरावट के साथ 2,743.38 पर कारोबार कर रहा है. कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.26 फीसदी गिरा है और ताइवान इंडेक्स 47 अंक यानि 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 10,469.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुक्रवार को बाजार का हाल

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली. लगातार दो सत्रों में बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. दो दिनों की गिरावट नोटबंदी के बाद हुई सबसे बड़ी गिरावट है. बाजार में बड़ी गिरावट की वजह रुपया बना हुआ है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया. इसमें रेपो रेट 6.25 फीसदी पर बरकरार रखी गई है.

तेल कंपनियों के शेयरों में भयानक गिरावट देखने को मिली. HPCL जैसा शेयर 25% गिरा. बैंकिंग. फाइनेंशियल, मेटल सारे सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई.

लेकिन रुपए में गिरावट का फायदा IT कंपनियों को मिला है. इंफोसिस TCS जैसे शेयरों में 2% की तेजी देखने मिली.

  • सेंसेक्स 806 अंक गिरकर के साथ 35,169 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 259 अंक टूटकर 10,599.25 के स्तर पर बंद हुआ
  • रिजर्व बैंक ने रेपो रेट नहीं बदलीं
  • डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर