नाभि में ये तेल डालने से कई रोगों से मिलता है छुटकारा

पुराने ज़माने में नब्ज देखकर ही रोगों का पता लगाया जाता था जो बिलकुल सटीक बैठता था। हमारे शरीर के लगभग सभी अंगों की नब्ज नाभि से जुडी रहती हैं। इसलिए पुराने जमाने में नाभि पर हाथ रख ही रोगों पता लगा लिया जाता था। ये सभी जानते होंगे जन्म से पहले शिशु के विकास के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व नाभि के रास्ते से ही मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको बता दें, नाभि में तेल डालने मात्र से कई रोगों से छुटकारा मिलता है। तो चलिए जानते है-

* अगर आपकी स्किन रूखी रहती है तो कोमल और मुलायम बनाने के लिए गाय के दूध से बने मक्‍खन या घी का इस्‍तेमाल अपनी नाभि में करें। * नाभि में तेल लगाने से मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है।
* नीम का तेल नाभि में लगाने से खुजली और चकत्ते धीरे-धीरे ठीक होते है।

* नींबू में तेल मिलाकर नाभि में लगाने से चेहरे के दाग-धब्‍बे दूर हो जाते हैं और त्वचा का रंग निखरता है।
* सरसों का हल्का गर्म तेल नाभि में लगाने से सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है।
* रात को सोने से पहले दो बूंद सरसों का तेल नाभि में लगाएं, जिससे होठ मुलायम रहेंगे।
* बादाम का तेल नाभि में लगाने बाल मजबूत और काले होते है।