अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है। जी हां, आपको बता दें कि  Royal Enfield की दो नई बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 का भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार हो रहा है। आॅटो जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक रॉयल एनफील्ड लवर्स का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी 14 नवंबर को इन दोनों 650 सीसी वाली बाइक्स को लॉन्च करने जा रही है। रॉयल एनफील्ड ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट करके दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर चुकी है। वहां इनकी कीमत क्रमश: 5,799 डॉलर यानी करीब 4.23 लाख और 5,999 डॉलर यानी करीब 4.37 लाख रुपये है। खबरों के मुताबिक भारत में इनकी कीमत तीन लाख रुपये की रेंज में रहने की संभावना है। रॉयल एनफील्ड के कुछ डीलरशिप पर दोनों नई बाइक्स की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

खबरों के मुताबिक इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। वहीं, कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इससे थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इंटरसेप्टर में 804mm ऊंची सीट दी है, जबकि कॉन्टिनेन्टल में 789mm की सीट दी है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का वजन 198 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का वजन 202 किलोग्राम की है।