ननकाना साहिब से प्रारम्भ हुआ नगर कीर्तन पहुंचा हिंदुस्तान

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पाक से ननकाना साहिब से प्रारम्भ हुआ नगर कीर्तन हिंदुस्तान पहुंच गया है. अटारी बॉर्डर पर भव्य स्वागत, देखिए तस्वीरों में.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से प्रातः काल प्रारम्भ हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन अटारी-वाघा सीमा पर सड़क मार्ग से हिंदुस्तान पहुंचा. अटारी बॉर्डर पहुंचे नगर कीर्तन के लिए रेड कार्पेट बिछा गया था. वहीं फूलों की बारिश करके इसका भव्य स्वागत किया गया.

सांसद गुरजीत औजला, मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, मंत्री ओपी सोनी, विधायक सुनील दत्ती, विधायक तरसेम सिंह आदि ने नगर कीर्तन का स्वागत किया. नगर कीर्तन की तैयारियों के लिए एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल 28 जुलाई को पाक पहुंच गया था.

नगर कीर्तन हिंदुस्तान में 100 दिनों की यात्रा पूरी करेगा. इस दौरान यह सभी पांच तख्तों के दर्शनों करेगा  उसके बाद आखिर में सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगा. नगर कीर्तन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा निकाला जा रहा है.

अटारी-वाघा बॉर्डर से निकलकर पैदल यात्रा तय करके नगर कीर्तन सर्वप्रथम दरबार साहिब अमृतसर पहुंचेगा. दो अगस्त को नगर कीर्तन अमृतसर साहिब से चलकर लगभग 60 किमी की यात्रा कर गुरुद्वारा श्री डेरा बाबा नानक मालेवाल पंजाब में रात्रि विश्राम करेगा.

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश आदि में विभिन्न शहरों से होता हुआ नगर कीर्तन 10 अगस्त को देहरादून, 11 को बिजनौर, 12 को नजीबाबाद से होते हुए काशीपुर में रात्रि विश्राम करेगा. अगले दिन 13 अगस्त को काशीपुर से आगे की यात्रा प्रारंभ होगी.

14 अगस्त को नगर कीर्तन पीलीभीत, 15 को बरेली, 16 को बरेली से शाहजहांपुर, 17 अगस्त को लखनऊ, 18 को कानपुर, 19 को इलाहाबाद, 20 को वाराणसी, 21 को पटना साहिब तथा 23 को बिहार प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होता हुआ 24 अगस्त को बंगाल तथा 26 को पुन: जमशेदपुर रांची पहुंचेगा.