नगर निगम को देने होगा ये मुश्किल इम्तिहान  ,जानिए ये है वजह

नगर निगम को अब सफाई की इम्तिहान पास करना  भी मुश्किल होगा. अब शहर को सफाई की तिमाही इम्तिहान देनी होगी. चार जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक केंद्रीय टीम नगर निगम की तरफ से सफाई को लेकर किए गए दावों का परीक्षण करेगी.

अभी तक स्वच्छ सर्वेक्षण के कुछ ¨बदुओं पर ही माइनस मार्किंग होती थी, लेकिन 2020 के होने वाले सर्वेक्षण में सभी ¨बदुओं पर माइनस मार्किंग की जाएगी. ऐसे में सफाई के झूठे दावे नगर निगम की रैंक को  भी घटा सकते हैं. देश के 44 सौ शहरों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रतिस्पर्धा होती है.

पहली तिमाही की इम्तिहान जून में समाप्त होगी तो जुलाई से दूसरी तिमाही की इम्तिहान चालू हो जाएगी. हर तिमाही रिपोर्ट में नगर निगम को सफाई को लेकर कराए जा रहे कार्यों का ब्योरा देना होगा. इस बार भी पांच हजार अंकों की इम्तिहान से नगर निगम को गुजरना पड़ेगा. इसमे कूड़ा प्रबंधन से लेकर खुले में शौच का फीसदी  सार्वजनिक, सामुदायिक व्यक्तिगत शौचालयों के साथ ही शहर की सफाई और नागरिक रिएक्शन भी शामिल है. इस बार नगर निगम की तरफ से पिछले वर्ष नागरिक रिएक्शन में पंजीकृत मोबाइल नंबरों से भी केंद्रीय टीम शहर की सफाई के बारे में सवाल करेगी. इसके अतिरिक्त नगर निगम के कंट्रोल रूम में पंजीकृत हो रही शिकायतों का परीक्षण केंद्रीय टीम करेगी. इसमे शिकायतकर्ता से पूछा जाएगा कि शिकायत का निराकरण हुआ कि नहीं  हुआ तो कितने में दिनों? अब नगर निगम ने अपनी पहली तिमाही रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर दी है.

’नगर निगम को सबसे कम नंबर सेवा स्तर में सुधार न करने पर मिला था इसमें नगर निगम को कूड़ा प्रबंधन में सुधार करते हुए यह सुनिश्चित करना था कि हर घर से गीला  सूखा कूड़ा उठे, लेकिन ऐसा आज भी नहीं हो रहा है. शहर के 5.59 लाख भवनों  मकानों में से 1.40 लाख से ही कूड़ा एकत्र हो पा रहा था  वर्तमान समय से यह संख्या एक लाख घरों से नीचे हो गई है. इस कारण नगर निगम को सबसे कम नंबर 259.09 मिले थे

’शहर में कई स्थान निजी, सामुदायिक  सार्वजनिक शौचालयों में मानकों की कुछ अनदेखी का ही परिणाम रहा कि नगर निगम को 600 नंबर मिले थे. हालांकि, नगर निगम का दावा था कि 14 हजार घरों में शौचालय बनाए गए थे तो सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय भी करीब साढ़े तीन सौ बनाए गए थे.

’सफाई से जुड़े अभिलेखों को तैयार करने  शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक में भी नगर निगम 600 नंबर ही पा सका था. फीड बैक में भी नगर निगम को 988.97 नंबर मिले थे.

केंद्रीय टीम ने मौके पर सत्यापन करने बाद नगर निगम को किया 899 नंबर दिए थे.

नगर निगम स्वच्छ हिंदुस्तान मिशन की इंचार्ज प्रियदर्शिनी पांडेय ने बोला किस्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सफाई से जुड़े सभी ¨बदु पूर्व के ही हैं, लेकिन अब सभी ¨बदुओं पर माइनस मार्किंग होगी. अभी तक माइनस मार्किंग कूड़े का घर घर से कलेक्शन, उसकी घर पर ही छंटाई  पहाड़घरों पर ही थी, लेकिन अब सभी ¨बदुओं पर सौ फीसदी माइनस मार्किंग होगी.इस बार तिमाही सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजनी होगी.

’2019 में 121वां स्थान

’2018 में 115वां स्थान

’2017 में 269वां स्थान

’वर्ष 2019 में नगर निगम ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए करीब एक करोड़ खर्च किया गया था.

’यूपी के टॉप टेन में भी दसवें नंबर पर नगर निगम शामिल था.

2019 में यहां रहे निर्बल (हर श्रेणी 1250 नंबर की थी)

जून में पहली तिमाही रिपोर्ट भेजनी होगी, अगले साल चार जनवरी से 31 जनवरी तक होगा मौके पर सत्यापन