नए वर्ष के दिन छा गया मातम इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की हादसे में मौत

जहां एक ओर नए वर्ष में सभी स्थान जश्न का माहौल बना हुआ है वही एक स्थान पर पहले ही दिन मातम छा गया है सूत्रों की माने तो आंध्र प्रदेश के तीन इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की हादसे में मौत हो गई है इस बारे में सोमवार को पुलिस ने बताया कि एक कार 160 से ज्यादा की स्पीड में आ रही थी  वह रोड डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक में घुस गई

सुनने में आया है कि ये एक्सीडेंट लालपुरम में हुआ था जिसमे चार अन्य छात्र, ट्रक का ड्राइवर  क्लीनर भी घायल हुए हैं अब तक मृतकों की पहचान सैडिनेनी धनुष, गुंटूरु कोटेश्वर राव  च साईराम के रूप में हुई है जानकारी के मुताबिक याग विद्यार्थी जेसी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सेकंडियर में पढ़ते थे इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि घायल विद्यार्थियों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है सभी पीड़ितों की आयु केवल 20 वर्ष थी

रिपोर्ट्स की माने तो एएसपी वाईटी नायडू ने बताया, ‘कार 165-170 की स्पीड में जा रही थी सबसे पहले यह रोड डिवाइडर में टकराई  उसके बाद नगरपालिका के एक ट्रक में घुस गई ट्रक के ड्राइवर  क्लीनर का उपचार किया जा रहा है, वह भी इस हादसे में घायल हुए हैं ‘