नए ट्रैफिक नियम का whatsapp पर उड़ा ऐसे मज़ाक, बताया पुलिस वालो का 8वा वेतनमान लागू, जानिये कैसे

1 सितंबर से नए ट्रैफिक नियम लागू हो गए हैं. भारी-भरकम जुर्माना ठोंक दिया गया है. लगातार खबरें आ रही हैं कि किसी का 23 हज़ार रुपए का चालान कटा, तो किसी का 59 हज़ार रुपए का. यानी लोगों की जेब एक ही झटके में हल्की होने लगीं. जुर्माने की राशि भयंकर तरीके से बढ़ा दी गई है, इसलिए ऐसा हो रहा है. लेकिन ये भी जान लीजिए कि नए नियम आने के बाद से दिल्ली में चालान की संख्या काफी कम हो गई है. NBT की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में चालान एक तिहाई तक कम हुए हैं.

कैसे? चलिए आपको इसका गणित समझा देते हैं. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की एनफोर्समेंट विंग चालान काटती है. नए नियम 1 सितंबर से लागू हुए हैं. 1 से 3 सितंबर के बीच इस विंग ने 754 चालान किए हैं. और 255 गाड़ियां जब्त की हैं. पिछले कुछ महीनों की तुलना में ये नंबर्स काफी कम है. पहले तीन दिनों के अंदर 2000 से लेकर 2500 तक चालान होते थे. यानी अब संख्या बहुत कम हो गई है. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में इन तीन दिनों में कुल 4038 गाड़ियों की चेकिंग की. लेकिन केवल 503 गाड़ियों के 754 चालान कटे.

अब महीनों के हिसाब से समझते हैं. अगस्त के महीने में 20276 चालान कटे थे, और 3042 गाड़ियां जब्त हुई थीं. जुलाई के महीने में 23138, जून में 20576, मई में 26448, अप्रैल में 26145, मार्च में 27944, फरवरी में 28005 और जनवरी में 29212 चालान काटे गए थे. अब सितंबर की बात करें तो तीन दिन में 754 चालान ही कटे हैं. इसी दर के हिसाब से अगर पूरे महीने के चालान को कैल्कुलेट करें तो 8000 के आसपास हो सकते हैं. (नोट- ये हमने केवल अनुमान लगाया है. शुरुआती तीन दिन के नंबर्स के हिसाब से. असली आंकड़े सितंबर पूरा होने के बाद पता चलेंगे.)

सितंबर के तीन दिन तक क्या-क्या हुआ?
1 सितंबर के दिन 203 गाड़ियां चेक हुईं. चालान 33 ही हुए. 2 सितंबर के दिन 1905 गाड़ियां चेक हुईं, चालान 346 ही हुए. 3 सितंबर के दिन 1930 गाड़ियों की चेकिंग हुई, चालान 375 हुए.

ऐसा हो क्यों रहा है?
हुआ ये कि मोटर गाड़ी एक्ट में संशोधन हुआ. तो ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने की राशि 10 गुना तक बढ़ गई. जहां 500 रुपए लगते थे, वहां 5000 का जुर्माना हो गया. तो ऐसे में लोगों के मन में डर बैठ गया, कि अगर ट्रैफिक नियम तोड़ा तो जेब खाली हो जाएगी. इसलिए लोगों ने ट्रैफिक नियम फॉलो करना शुरू कर दिया.