ये शॉट रिवर्स गियर का है. मौजूदा क्रिकेट में कम ही बल्लेबाज ऐसे शॉट खेलते हैं, जिनमें एक रिषभ पंत भी हैं. ये शॉट T20 क्रिकेट की डिमांड बन चुका है यही वजह है कि पंत इसके साथ मेल बैठाने की कोशिश में जुटे हैं. ताकि, जब मुकाबले में इसे खेलने की नौबत आए तो गेंद का ठीकाना बाउंड्री पार हो.