दोनों राष्ट्रों के बीच व्यापार व सांस्कृतिक के संबंधों में सुधार के तरीकों पर हुई चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के बाद शनिवार को बहरीन पहुंचे. उन्होंने यहां क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमाद बिन ईसा अल खलीफा से मुलाकात की. क्राउन प्रिंस ने उन्हें‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया. दोनों नेताओं के बीच हिंदुस्तान  बहरीन की दोस्ती, व्यापारिक संबंधों  सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर वार्ता हुई. विदेश मंत्रालय के सचिव रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं.

प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन राष्ट्रों फ्रांस, यूएई  बहरीन की यात्रा के तीसरे चरण में शनिवार रात यहां पहुंचे थे. इससे पहले वे यूएई में थे. जहां उन्होंने अबु धाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की थी. दोनों राष्ट्रों के बीच व्यापार  सांस्कृतिक संबंधों में सुधार के तरीकों पर चर्चा हुई.

बहरीन में मोदी का सेरेमोनियल वेलकम
बहरीन के पीएम प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा एयरपोर्ट पर मोदी को लेने पहुंचे थे. इसके बाद अल-गुदाइबिया पैलेस में मोदी का सेरेमोनियल वेलकम किया गया. इससे पहले यूएई से रवाना होने के वक्त क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद खुद मोदी को छोड़ने पहुंचे.मोदी बहरीन में रविवार को उपस्थित खाड़ी के सबसे पुराने श्रीनाथजीमंदिर के पुनर्निर्माण कार्यों को भी देखेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल दौरे पर मोदी के साथ हैं.

मोदी यूएई के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए
यूएई में अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यं ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से सम्मानित किया. मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से भी नवाजे जाने की घोषणा इस वर्ष अप्रैल में हुई थी. इसका मकसद हिंदुस्तान  यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों को  मजबूती देना है.

जी-7 में ट्रम्प से मिलेंगे मोदी

बहरीन से मोदी फ्रांस में होरहे जी-7 समिट में भाग लेने वापस जाएंगे. फ्रांस के बियारेट्ज शहर में 24 से 26 अगस्त तक होने वाली 45वें जी-7 समिट में शामिल होंगे. यहां मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुलाकात होगी. उम्मीद जताई जा रही है किट्रम्प  मोदी के बीच जी-7 समिट में व्यापार समझौते के साथ ही कश्मीर मामले परभी चर्चा हो सकती है.