‘दे दे प्यार दे’ के इस नए गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई आग घायल हुए फैन्स

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन, तब्बू  रकुल प्रीत सिंह की कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का नया गाना रिलीज कर दिया गया है बता दें कि इस मस्ती भरे सॉन्ग ‘हाउली हाउली’ में जहां एक ओर रकुल प्रीत सिंह का जबरदस्त डांस देखा रहा है, तो वहीं रकुल की हर अदा पर फैंस भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं इसमें एक्टर अजय देवगन का भी एक अलग अंदाज नजर आ रहा है इस गाने के बोल जितने जबरदस्त हैं इसका वीडियो भी उतना ही गजब का तैयार किया गयाहै इस गाने में तब्बू के मूव्स भी देखने को मिल रहे हैं

वीडियो में जबरदस्त है मस्ती का माहौल

गाने की बात की जाए तो इसे अपनी दमदार आवाज प्रदान की दी है गैरी संधू  नेहा कक्कड़ ने, गाने को संगीत तनिष्क बागची द्वारा दिया गया है वहीं, इस गाने को कुमार द्वारा लिखा गया है तनिष्क बागची  गैरी संधू ने  गाना टी सीरीज कंपनी के लेवल द्वारा कल लॉन्च किया गया है वीडियो की बात की जाए तो यह एक पंजाबी सॉन्ग है तो जाहिर सी बात है कि वीडियो में जबरदस्त मस्ती का माहौल तो दिखेगा ही

खास बात यह है कि रकुल प्रीत सिंह सारे गाने में जबरदस्त कातिलाना अंदाज में झूम रही हैं वहीं अब इससे जाहिर है कि रकुल प्रीत का ये अंदाज अजय देवगन को उनका दीवाना बनाने के लिए बहुत ज्यादा है गाने के वीडियो में एक्टर अजय देवगन, तब्बू  रकुल प्रीत के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है वहीं यह विद्ये अब तक करीब 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं बता दें कि यह फिल्मअगले महीने 17 तारीख को रिलीज होगी