देखिये ये है कश्मीर के महाराजा की लाजवाब विंटेज स्पोर्ट्स कार

कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के बारे में आपने सुना ही होगा। फिलहाल यह महाराजा इस कारण चर्चा में हैं क्योंकि उनकी दुर्लभ विंटेज कार लंदन में होने वाली एक नीलामी में आकर्षण का केंद्र होगी।  हरि सिंह को विदेशी कारों का बेहद शौक था। 1926 में उन्होने ताजपोशी में दो दर्जन रॉल्स-राॅयस खरीदी थी।

बोनहेम्स बॉन्ड स्ट्रीट लंदन में 2 दिसंबर को पुराने समय की बेहतरीन ब्रिटिश कारों को प्रर्दशित किया जाएगा। जिसमें 1924 की वॉक्सहॉल 30-98 ओई वेलोक्स टूरर की भी बोली लगेगी। बता दें, इस कार की कीमत करोड़ो में है। इस शानदार कार को सवा तीन करोड़ रुपये (3,30,000 पाउंड) से लेकर तीन करोड़ 70 लाख रुपये (3,90,000 पाउंड) की कीमत में नीलाम किया जा सकता है।

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार अपने आप में अनोखी कार है, जिसमें महाराजा ने कई बदलाव कराए थे।  महाराजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर पर राज करने वाले अंतिम शासक थे। इन्हें जम्मू-कश्मीर की सियासत अपने चाचा, महाराज प्रताप सिंह से विरासत में मिली थी।