दीपिका के बाद ड्रग्स केस में फंसी ये एक्ट्रेस, NCB ने सर्विलांस पर रखा फोन

बॉलीवुड़ के 3 एक्टर एनसीबी के रडार पर हैं. उनके फ़ोन सर्विलांस पर रखे गए हैं और मॉनिटर किया जा रहा है. बहुत जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. इस केस के तार दूसरे शहरों और राज्यों से भी जुड़े हैं. वहां की जोनल यूनिट वर्कआउट कर रही है. एनसीबी ने इस केस की जांच के लिए अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु से अतिरिक्त टीम बुलाई है.

एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीबुड एक्ट्रेस के बाद अब एनसीबी के रडार पर A लिस्ट में शामिल बड़े और नामी एक्टर्स हैं. ड्रग्स केस में बॉलीबुड की फीमेल कलाकारों के घिरने के बाद अब मेल कलाकारों का जल्द नंबर आ सकता है. एनसीबी को जैसे ही इसे लेकर इनपुट और एविडेंस मिलेंगे, इन मेल एक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच को लेकर एनसीबी का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ने शिकंजा कसा है. सभी को समन कर एनसीबी ने उनसे पूछताछ की है. हीरोइनों के बाद अब बॉलीवुड के नामी ए लिस्टर एक्टर्स पर एनसीबी का शिकंजा कर सकता है.

ड्रग्स केस में एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के A लिस्टर एक्टर्स दीपिका-सारा-श्रद्धा के बाद मेल एक्टर्स पर गिरेगी एनसीबी की गाज ड्रग्स कनेक्शन को लेकर दीपिका का फोन खोलेगा कई बड़े राज

एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीबुड एक्ट्रेस के बाद अब एनसीबी के रडार पर A लिस्ट में शामिल बड़े और नामी एक्टर्स हैं. ड्रग्स केस में बॉलीबुड की फीमेल कलाकारों के घिरने के बाद अब मेल कलाकारों का जल्द नंबर आ सकता है.