दीपिका के पैर में उलझ गई साड़ी, पति रणवीर ने कुछ इस अंदाज में किया ठीक

रणवीर सिंह विवाह के बाद अपनी पत्नी के लिए कितने केयरिंग हैं ये उन्होंने बेंगलुरु रिसेप्शन के दौरान सबके सामने बता दिया दरअसल बुधवार को रणवीर  दीपिका पादुकोण बेंगलुरू में विवाह के बाद अपना पहला रिसेप्शन दिया इस रिसेप्शन में दोनों के परिजन  रिश्तेदार शामिल हुए इस दौरान रणवीर  दीपिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रणवीर दीपिका की साड़ी अच्छा करते हुए नजर आ रहे हैंImage result for दीपिका के पैर में उलझ गई साड़ी, पति रणवीर ने कुछ इस अंदाज में किया ठीक

इस रिसेप्शन में रणवीर जहां ब्लैक शेरवानी पहनी थी वहीं दीपिका गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं जब ये कपल स्टेज पर थे, तब दीपिका की साड़ी उलझने लगी  फिर उनके पतिदेव रणवीर ने आगे आकर इसे अच्छा किया रणवीर ने बहुत ज्यादा अच्छे से दीपिका की साड़ी अच्छा की  फिर सबके सामने उन्हें फ्लाइंग किस दें दी आपकी जानकारी के लिए बताते चलें रिसेप्शन दीपिका पूरी तरह पारंपरिक लुक में नजर आईं  उनकी खूबसूरती पर से रणवीर की भी निगाहें नहीं हट रही थीImage result for दीपिका के पैर में उलझ गई साड़ी, पति रणवीर ने कुछ इस अंदाज में किया ठीक

बेंगलुरु रिसेप्शन में दीपिका ने गोल्डन सिल्क के साथ स्टेटन के कार्य वाली साड़ी पहनी उन्होंने अपने इस लुक को कंपलीट करने के लिए ग्रीन स्टोन का पराजय पहना दीपिका को ये लुक बिलकुल रॉयल टच दे रहा था इसके साथ ही दीपिका शाही मोतियों का हार, माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी लगाए पारंपरिक लुक में नजर आईं