दिवाली और छठ के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में मिल रहा टिकट

दिवाली, छठ जैसे बड़े त्योहार पर हर वर्ष भीड़ रहती है. ज्यादातर यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं, लेकिन टिकट बुक कराने की मारामारी अभी से प्रारम्भ हो गई है. दिल्ली से उत्तर प्रदेश बिहार जाने वाले सभी ट्रेनों में टिकट बुक हो गई है. कई ट्रेनों में टिकट वेटिंग में भी बुक नहीं हो रहा है. कई ट्रेनों में 400 से ज्यादा वेटिंग की स्थिति पहुंच गई है.

Image result for छठ के लिए इन ट्रेनों में मिल सकता है टिकट

इन ट्रेनों में अभी भी मौका

रेलवे ने त्योहार के वक्त भीड़ को कम करने के लिए कई स्पेशल ट्रेन प्रारम्भ कर दी हैं. इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी प्रथम से लेकर के शयनयान श्रेणी कोच लगाए गए हैं.यात्री अपनी सुविधानुसार यात्रा की तारीख और श्रेणी चुनकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.

इन स्पेशल ट्रेनों में मिल सकती है जगह

उत्तर रेलवे ने सोमवार 8 अक्तूबर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया है. हालांकि इनका परिचालन साप्ताहिक होगा, लेकिन विकल्प के तौर पर इन ट्रेन से यात्रा करने में सरलता होगी.

लखनऊ के लिए है यह ट्रेन

ट्रेन संख्या 04420/04501 सोमवार 8 अक्तूबर से 26 नवंबर तक हजरत निजामुद्दीन से रात 8.50 बजे चलेगी. अगले दिन प्रातः काल 5.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन हर मंगलवार 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक लखनऊ से रात 9.30 बजे चलेगी.  इस ट्रेन में प्रथम एसी का एक, द्वितीय एसी के पांच, तृतीय एसी के नौ समेत कुल 19 कोच लगेंगे.

बरौनी तक इससे करें यात्रा

ट्रेन संख्या 04403/04404 नयी दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 20 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. यह नयी दिल्ली से शाम 7.25 बजे  वापसी में बरौनी से (बुधवार और शनिवार) रात 9.35 बजे चलेगी. इस ट्रेन से 24 घंटे में सफर पूरा होगा.

दरभंगा के लिए जाएं इससे 

ट्रेन संख्या 04023/04024 पुरानी दिल्ली से दरभंगा के बीच 8 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार  गुरुवार को चलेगी. यह पुरानी दिल्ली से प्रातः काल 11.15 बजे चलकर  शाम 6.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. अगले दिन प्रातः काल 9.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं वापसी में 9 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर मंगलवार  शुक्रवार दरभंगा से दोपहर 12 बजे चलेगी. अगले दिन प्रातः काल 03.30 लखनऊ पहुंचेगी  दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.