दिल्ली में हल्की बारिश होने पर गर्मी से मिली राहत, केरल में भारी बारिश से जलस्तर बढ़ा

दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार प्रातः काल हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इससे पहले सोमवार को दिल्ली का तापमान रिकॉर्ड स्तर 48 डिग्री पर पहुंच गया था, वहीं, उत्तर हिंदुस्तान के कई जगहों पर 50 डिग्री के आसपास बना रहा था.

जून में दिल्ली के इतिहास में सोमवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 48 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ 10 जून, 2019 दिल्ली के इतिहास में इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा. इससे पहले नौ जून, 2014 को पालम में सबसे ज्यादा 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान पंजीकृत किया गया था.

वहीं, केरल में मॉनसून के प्रवेश के बाद भारी बारिश के कारण तिरवनंतपुरम जिले के अरुविक्कार बांध का एक द्वार सोमवार देर रात खोल दिया गया. जल प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार भारी बारिश से जलस्तर बढकर 46.50 फुट तक पहुंच गया जिसके बाद बांध के दरवाजे को  खोला गया. सूत्रों के अनुसार करमना नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल स्तर बढ़ने को लेकर चेतावनी दी जा रही है. केरल में अगले 24 घंटों में बारिश के संभावना हैं.

इसके अतिरिक्त गुजरात के बारे में मौसम विभाग ने सोमवार को बोला कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों में गुजरात के विभिन्न हिस्सों खासकर तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग के एक ऑफिसर ने बोला कि अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान है. उन्होंने बोला कि मछुआरों को अगले कुछ दिनों में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है  बंदरगाहों को खतरे का इशारा देने को बोला गया है. प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने यहां संवाददाताओं से बोला कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 13  14 जून को सौराष्ट्र तथा कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ओडिशा में मॉनसून के देरी से पहुंचने की संभावना

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के ओडिशा में देरी से पहुंचने की आसार है. केरल में यह करीब एक हफ्ते की देरी से शनिवार को पहुंचा था. मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने बताया कि मानसून के अगले चार-पांच दिन में ओडिशा पहुंचने की आसार नहीं है  इसके आगमन के बारे में अभी किसी स्पष्ट तारीख की घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि मॉनसून आम तौर पर 10 जून तक ओडिशा में दस्तक देता है. निदेशक ने कहा, ‘अभी तक ओडिशा में मॉनसून के पहुंचने के कोई इशारा नहीं है  एक या दो दिन में तस्वीर साफ हो पाएगी. ओडिशा के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में लोकल मौसम स्थितियों के कारण बारिश हो रही है.