दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, अब पुलिस की नाक के नीचे वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाश

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है बदमाशों के बेखौफ होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अब पुलिस की नाक के नीचे वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं सोमवार देर रात बदमाशों ने पुलिस पिकेट के पास कार सवार लोहा व्यापारी समेत दो लोगों को गोली मार दी इस गोलीबारी में व्यापारी की मौत हो गई ड्राइवर घायल हो गया

नाराणया से मानसरोवर जा रहा था व्यापारी
वेस्ट दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक सोमवार देर शाम लोहा व्यापारी आनंद अग्रवाल अपने कार्यालय नारायणा से घर मानसरोवर गार्डन जा रहा था, लेकिन जैसे ही कीर्ति नगर इलाके में रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास पहुंचा, तभी सुनसान अंडरपास के नीचे बाइक सवार बदमाशों ने पोलो कार को ओवरटेक कर रोका  व्यापारी आनंद अग्रवाल ड्राइवर सुजीत को गोली मार दी जहां आनंद अग्रवाल की मौत हो गई, लेकिन ड्राइवर सुजीत घायल है,

महज 50 मीटर पर तैनात थे पुलिसकर्मी
दंग करने वाली बात ये है की वारदात पुलिस पिकेट जहां पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे, उससे तक़रीबन 50 मीटर की दूरी पर हुई, जैसे ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने गोली चलने की आवाज़ सुनी,  बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश सलीम को पकड़ लिया

किस मकसद से दिया गया वारदात को अंजाम
अब पुलिस अरैस्ट किए गए बदमाश से ये पता लगाने की प्रयास कर रही है की ये वारदात किस मंशा से अंजाम दी गई व्यापारी से लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारी गई या फिर इसके पीछे कोई आपसी रंजिश है