दिल्ली में किसानों ने किया ये खतरनाक काम, इन रास्तों से बचकर निकले लोग…

पुलिस ने बताया है कि टिकरी बॉर्डर, झरोदा बॉर्डर बंद रहेगा। बदुसराय बॉर्डर सिर्फ दो पहिया वाहन और कार जैसे हल्के वाहनों के लिए खुला है। झटिकारा बॉर्डर पर सिर्फ दो पहिया वाहनों को आने-जाने की इजाजत है। इसके अलावा, हरियाणा के लिए जो खुले बॉर्डर हैं, वे हैं धंसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोखरी NH 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद होने की जानकारी यात्रियों को ट्विटर के माध्यम से दी। उसने यह भी बताया कि लामपुर, साफियाबाद और सबोली बॉर्डरर के रास्ते वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। पुलिस ने बताया है कि जीटीके रोड और मुकरबा से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने लोगों को रिंग रोड, जीटीकी रोड और एनएच-44 से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि नेशनल हाईवे-24 पर गाजीपुर बॉर्डर बंद रहेगा। गाजियाबाद से दिल्ली का ट्रैफिक यातायात किसान आंदोलन की वजह से बंद रहेगा। दिल्ली आने के लिए लोगों को अप्सरा या भोपुरा या डीएनडी से सफर करने की सलाह दी गई है और एनएच-24 से बचने को कहा गया है।

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे देशभर (ज्यादातर पंजाब और हरियाणा) के किसानों के प्रदर्शन का आज 12वां दिन है।

सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, मगर अब तक यह गतिरोध खत्म नहीं हुआ है। अब नौबत यहां तक आ चुकी है कि किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।

किसानों के इस भारत बंद को विपक्षी दलों समेत कई क्षेत्रीय संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। दरअसल, किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए और इसी मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले 11 दिन से जारी है।

सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत कई बॉर्डर पिछले कुछ दिनों से बंद हैं। अब इस आंदोलन का असर न सिर्फ यात्रियों पर पड़ रहा है, बल्कि फल-सब्जी के दाम भी बढ़ने लगे हैं। तो चलिए जानते हैं किसान आंदोलन से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स…