दिल्ली: ट्रेन रद्द होने पर यात्रियों ने हंगामा करते हुए होडल स्टेशन पर जाम कर दिया ट्रैक

 देश में इस समय सभी स्थान कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जानकारी के अनुसार बता दें कि कोहरे को देखते हुए दो महीने तक कई एक्सप्रेस और पैसेंजर को रद्द करने की जानकारी मिलते ही शुक्रवार प्रातः काल दैनिक यात्रियों ने हंगामा करते हुए होडल स्टेशन पर ट्रैक जाम कर दिया. वहीं बता दें कि आगरा इंटरसिटी के रद्द होने की सूचना मिलते ही करीब 8 बजे होडल स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई  नारेबाजी करते हुए ट्रैक पर उतर गई.

वहीं बता दें कि इससे दिल्ली-होडल-मथुरा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रातः काल 11 बजे तक बाधित रही. इसके साथ ही बता दें कि घने कोहरे से आगरा इंटरसिटी को रद्द करना दैनिक यात्रियों को नागवार गुजरा. वहीं ऑफिस, घर और अन्य जगहों पर जाने के लिए होडल स्टेशन पर खड़े यात्रियों को ज्योंही आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के रद्द होने की सूचना मिली दैनिक यात्रियों का गुस्सा भड़क गया. होडल स्टेशन पर दैनिक यात्रियों की शोर और नाराजगी के बाद ट्रेनोंकी आवाजाही रोकने के बाद ट्रैक पर भी जाम लगा दिया.

वहीं बता दें कि इस दौरान कोशी शटल के लोको पायलट को यात्रियों ने जबरन उतार लिया. वहीं बता दें कि दैनिक यात्री गीता जयंती एक्सप्रेस को इंटरसिटी बनाने की मांग करने लगे वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही होडल प्रशासन के आला ऑफिसर से लेकर सुरक्षा बल भी पहुंचे  नाराज यात्रियों को समझाने का कोशिश किया.