दिल्ली के मुकाबले नोएडा-गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल सस्ता

तेल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया था, लेकिन गुरुवार को आखिरकार गवर्नमेंट ने इसपर लगाम लगा दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की.
Image result for दिल्ली के मुकाबले नोएडा-गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल सस्ता

इस घोषणा के बाद शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल  डीजल की मूल्य क्रमश: 81.50 रुपये  72.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि गुरुवार को राजधानी में पेट्रोल की मूल्य 84 रुपये डीजल की मूल्य 75.45 रुपये प्रति लीटर थी.

हालांकि, दिल्ली के मुकाबले नोएडा  गुरुग्राम में पेट्रोल  डीजल दोनों सस्ते हैं. नोएडा में आज पेट्रोल 79.08 रुपये  डीजल 71.10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल  डीजल की मूल्य क्रमश: 80.20 रुपये  71.86 रुपये प्रति लीटर है.

देश के 4 महानगरों में पेट्रोल की मूल्य (5 अक्टूबर)

शहर कीमत 
दिल्ली 81.50 रुपये
कोलकाता 83.35 रुपये
मुंबई 86.97 रुपये
चेन्नई 84.70 रुपये

देश के 4 महानगरों में डीजल की मूल्य (5 अक्टूबर) 

शहर कीमत
दिल्ली 72.95 रुपये
कोलकाता 74.80 रुपये
मुंबई 77.45 रुपये
चेन्नई 77.11 रुपये