दिलीप संघाणी ने अमूल दूध के कर्ता-धर्ता पर लगाया ये गंभीर आरोप

गुजरात के बीजेपी (भाजपा) नेता  पूर्व मंत्री दिलीप संघाणी ने अमूल दूध के कर्ता-धर्ता वर्गीज कूरियन पर धर्म बदलाव को लेकर गंभीर आरोप लगाया है दिलीप ने आरोप लगाया है कि हिंदुस्तान में दुग्ध क्रांति के जनक पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ वर्गीज कूरियन अमूल के पैसे से ईसाई संस्थाओं की मदद करते थे जिसका प्रयोग धर्म बदलाव कराने में किया जाता था

दिलीप ने बोला कि अंग्रेजी मीडिया में उनके इसी असर के चलते ही उनकी छवि को महान आदमी के रूप में प्रचारित किया है दिलीप ने कूरियन पर ईसाई धर्म की संस्थाओं को मिशनरी काम के लिए धन प्रदान करने का आरोप लगा है संघाणी ने डेयरी पर हुए एक प्रोग्राम में भाषण दे रहे थे, उसी समय उन्हें कूरियन पर ये आरोप लगाए

आपको बता दें कि राष्ट्र में कृषि और दुग्ध उत्पादन के एरिया में क्रांति लाने वाले डॉ वर्गीज कूरियन ने गुजरात के आणंद शहर में अपनी फैक्ट्री प्रारम्भ की थी, यहीं पर उन्होंने हिंदुस्तान की श्वेत क्रांति की नींव रखी उन्होंने अमूल, जीसीएमएमएफ, इरमा, एनडीडीबी सहित तीन दर्जन संस्थाओं को प्रारम्भकिया है उनकी यही सेवाओं के कारण उन्हें पहले पद्म भूषण तथा बाद में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था