दहेज में नहीं मिली गाड़ी तो महिला को मिली फांसी

यूपी के मैनपुरी में एक ​नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर दहेज में गाड़ी नहीं देने की वजह से हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो साल पहले हुई थी शादी

मामला मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के कुसमरा का है, जहां साल 2017 में थाना घिरोर क्षेत्र के रहने वाले दाताराम की बेटी राखी की शादी कुसमरा के रहने बाले शिवम के साथ किया था। शुक्रवार की सुबह राखी का शव घर के अंदर फांसी से लटका मिला।

ससुरालवाले करते थे पैसे और गाड़ी की डिमांड

राखी के भाई ने बताया कि बहन के ससुराल वाले हमेशा पैसों व गाड़ी की डिमांड करते रहते थे। इसी के चलते उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया और हमने से कहा कि उसने आत्महत्या कर ली है।

5 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

सीओ प्रियांक जैन ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी मिल पाएगी की हत्या कैसी हुई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।