दमदार फीचर के साथ लांच हुआ Vivo S7t 5G स्मार्टफोन , जाने कीमत से लेकर फीचर

इस फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वीवो एस7टी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है।

 

इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 408 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी (यूएफएस 2.1) स्टोरेज है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कैमरे की बात करें तो कैमरे के तौर पर Vivo S7t के रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

चाईनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने नया Vivo S7t 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। वीवो के इस फोन में ग्राहकों के लिए दो कलर black और Monet Diffuse दिये गये है।

वीवो के इस नए स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत की बात करें तो इस मॉडल की कीमत CNY 2,698 (लगभग 30,500 रुपये) रखी गई है।

कंपनी ने इस फोन को चीन में वीवो S7 के नए एडिशन के रूप में पेश किया है, जिसमें वैनिला वीवो S7 और वीवो S7e 5G शामिल है। नए फोन वीवो S7t को सिंगल RAM स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वीवो ने इसमें स्नैपड्रैगम 765G SoC के बजाए MediaTek Dimensity 820 SoC दिया है।