तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले इतने नए केस

आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं…। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे।

कोरोना से अभी तक तीन लाख छियासी हजार लोग जान गंवा चुके हैं। जबकि 2.88 करोड़ लोग महामारी में संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 2.69 करोड़ लोग रिकवर भी हो चुके हैं। 14.73 लाख संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे कम संक्रमण केस रिपोर्ट किए गए। शनिवार को एक लाख 14 हजार 415 पाॅजिटिव केस मिले।

दो महीने बाद इतना कम केस रिपोर्ट हुआ है। एक्टिव केस भी अब केवल 77402 बचे हैं। दस दिनों में एक्टिव केस में 9 लाख 42 हजार 424 केस कम हुए हैं। हालांकि, एक दिन में 2681 लोगों की मौतें भी हुई है।