तीन घंटे की इस फिल्म के लिए विधि ने की करीब 200 घंटे की शूटिंग

प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यासागर अपनी शास्त्रीय व साहित्यिक क्षमताओं व उपलब्धियों के अलावा अपने तप के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। उनके आचार्य पद पाने के संघर्ष, कठोर तप, आत्मसंतोषी जीवन और जैन धर्म के नीति-नियमों को समझाने के लिए निर्देशक विधि ने विद्योदय नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है।

कई महीनों तक दिगंबरों की कठिन यात्राओं और उनके रहन-सहन को कैमरे में कैद करने के अलावा इस फिल्म में देश के तमाम हिस्सों की झलकियां दिखेंगी। ये फिल्म तीन साल की मेहनत का नतीजा है। तीन घंटे की इस फिल्म के लिए विधि ने करीब 200 घंटे की शूटिंग की है। ये फिल्म पूरे देश के अलावा विदेश के भी तमाम सिनेमाघरों में शुक्रवार 23 नवंबर को रिलीज हो रही है।