तार के करंट से इस युवक को हुआ ये, लोगों ने देख किया हंगामा

अपने बेटे को बचाते समय हाई टेंशन तार के करंट से बीती रात एक आदमी की मृत्यु होने से आक्रोशित खोड़ा कॉलोनी के लोगों ने बुधवार को बिजली घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया बिजली विभाग के आला अफसरों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी निवासी किशन सिंह (32 वर्ष) का 5 वर्षीय बेटा बीती रात घर की छत पर खेल रहा था घर के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार से उसे करंट लग गया बेटे को बचाने के लिए वहां पहुंचे किशन सिंह ने बच्चे को तो बिजली के तार से अलग कर बचा लिया लेकिन खुद को नहीं बचा पाए उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना में किशन सिंह का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है

उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित खोड़ा कॉलोनी के लोगों ने आज प्रातः काल सेक्टर 62 स्थित अधिशासी अभियंता खंड- 7 के कार्यालय पर पहुंच कर हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से लोगों की वार्ता कराई अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस घटना के लिए बिजली विभाग का जो भी कर्मचारी दोषी साबित होगा, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी इसके बाद लोग शांत हुए