तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास के घर पहुंची पुलिस , अब क्या करेंगे सैफ अली खान

अली अब्बास जफर ने अपने पोस्ट में लिखा- “हमारे देश के लोगों की भावनाओं के प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है. हमारा किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वास या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति, जीवित या मृत व्यक्ति के अपमान या अपमान की भावना को ठेस पहुंचाना या रोकना नहीं था.

तांडव के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए वेब सीरीज में बदलावों को लागू करने का निर्णय लिया है. हम सूचना और प्रसारण मंत्रालय को इस मामले में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं. अगर सीरीज ने अनजाने में किसी की भावनाओं को आहत किया है तो हम एक बार फिर से माफी मांगते हैं.”

देशभर में हाल ही में एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है. सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) द्वारा इस विरोध के बाद कास्ट और क्रू की तरफ से माफी मांगी गई थी, लेकिन उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया था.

जब माफी का कोई असर नहीं हुआ तो अब अली अब्बास जफर ने एक पोस्ट ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने यह बताया कि सीरीज के कास्ट और क्रू की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि अब ‘तांडव’ सीरीज में बदलाव किए जाएंगे.

आपको याद दिला दें कि कल ही वेबसीरीज तांडव की टीम को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी. इसे ट्रांजिट बेल बताया जा रहा है जिससे यूपी पुलिस तुरंत टीम को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी.

डायरेक्टर अली अब्बास जफर, एमेजॉन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को ये राहत प्रदान की गई है. ये अंतरिम राहत तीन हफ्ते के लिए है. उसके बाद जांच के बाद पुलिस केस फाइल कर सकेगी.

जिसके बाद पुलिस ने इस केस में ऐसी तेजी दिखाई है कि वो मुंबई तक जा पहुंची है और तांडव के मेकर्स के खिलाफ जांच को आगे बढ़ा रही है. जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया को अली अब्बास जफर के घर पर वो नोटिस देने आए थे लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला.

घर पर ताला लगा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर चिपका दिया है. जिसमें लिखा है कि 27 जनवरी को वो पूछताछ के लिए लखनऊ पहुंचे और जांच अधिकारी के सामने हाजिर हों.

यूपी पुलिस मुंबई में वेबसीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर पहुंची है. बताया जा रहा है कि पुलिस अली को पूछताछ के लिए नोटिस देने गई है.

जनभावनाएं आहत करने का जो केस तांडव के मेकर्स पर किया गया है ये उसकी पूछताछ की कवायद है. यूपी के कई जिलों में तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं.