तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा, दीवार से टकराई एयर इंडिया फ्लाइट

त्रिची से मुंबई जाने वाला विमान एयर इंडिया में एक बड़ा एक्सीडेंट होते-होते बच गया बता दें विमान रनवे से टेक ऑफ करने के बाद एटीसी कंपाउंड की दीवार से उसके टायर टकरा गए जिसमें उस समय करीब 136 लोग मौजूद थे इस हादसे को देखते हुए बाद में विमान को मुंबई मोड़ा गया  मुंबई एयरपोर्ट पर इसकी सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई
Image result for त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकराई एयर इंडिया फ्लाइट

यह घटना गुरुवार की है  मुंबई में उतारने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारीयों ने घंटना की जांच की  हालातों की समीक्षा भी की जांच में पता चला कि निचले हिस्से में विवाद के कारण विमान में नुकसान हुआ है लेकिन इसे संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया है बताया गया है मुक़ाबला इतनी जोरदार थी कि इससे त्रिची एयरपोर्ट की दीवार भी टूट गई इस विवाद के कारण बड़ा एक्सीडेंट होते-होते बच गया  यात्री सुरक्षित हैं

वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि इस घटना के बाद जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया गया है इस विमान के पायलट  सह-पायलट को फिल्हाल के लिए डीरोस्टर यानी कार्य से हटा दिया गया है घटना बड़ी नहीं हुई लेकिन फिर भी इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने डीजीसीए को सूचित किया है सभी यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था  उन्हें दूसरे विमान से दुबई भेजा गया