डेल इंडिया ने हिंदुस्तान में डेल इंस्पिरॉन 5000 सीरीज के दो नए लैपटॉप किए लांच

डेल इंडिया ने शुक्रवार को हिंदुस्तान में डेल इंस्पिरॉन 5000 सीरीज के दो नए लैपटॉप लांच किए हैं.इन दोनों लैपटॉप में 8वें जेनरेशन का इंटेल चिप  डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर दिया गया है. इनमें से 14 इंच वाले डेल इंस्पिरॉन 5480 की शुरुआती मूल्य 36,990 रुपये  15 इंच वाले डेल इंस्पिरॉन  5580 की शुरुआती मूल्य 37,990 रुपये है. ये दोनों लैपटॉप प्लेटिनम सिल्वर, बरगंडी  इंक कलर वेरियंट में मिलेंगे. इन दोनों लैपटॉप को डेल इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

डेल के इन दोनों नए लैपटॉप्स 8वें जेनरेशन का इंटेल कोर आई3, कोर आई5  कोर आई7 प्रोसेसर वेरियंट में उपलब्ध हैं. साथ ही इसमें 32 जीबी तक की डीडीआर4 मेमोरी  फुल एचडी एंटी ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले मिलेगी.

बता दें कि एंटी ग्लेयर डिस्प्ले आंखों के लिए अच्छी होती है. इससे आंखों की सुरक्षा होती है. इन दोनों लैपटॉप भी बहुत ज्यादा कम है. 14 इंच वाले लैपटॉप का वजन 1.48 किलोग्राम है. लैपटॉप्स में आपको वेब कैम मिलेगा जिसमें टेंपरोल न्वॉयज रिडक्शन फीचर मिलेगा जिससे फोटो अच्छी आएगी.

गौरतलब है कि आसुस ने हाल ही में हिंदुस्तान में अपने दो नए एफ570 गेमिंग लैपटॉप और पतले और हल्के वीवोबुक 15 (X505) लांच किए हैं. इन दोनों लैपटॉप में नया एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर, 8जीबी तक डीडीआर4 रैम मेमोरी  एएमडी रैडिऑन वेगा8 ग्राफिक्स लगे हैं. इन दोनों लैपटॉप की बिक्री पेटीएम मॉल से एक्सक्लूसिव तौर पर होगी. दोनों लैपटॉप में एचडीएमआई  ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलेगा.