डीडी फ्री डीश पर स्लॉट नीति के तहत इस महीनें बेचे जाएंगे निजी चैन

 प्रसार भारती बोर्ड ने सार्वजनिक प्रसारक के उपग्रह नेटवर्क डीडी फ्री डीश पर स्लॉट की ई-निविदा की मंजूरी दे दी है जिसमें संशोधित नीति के तहत फरवरी से निजी चैनलों को ये स्लॉट बेचे जाएंगे.
एक बयान में बताया गया कि डीडी फ्री डिश डीटीएच प्लेटफॉर्म पर 11 फरवरी से खाली स्लॉट को 38वें ई-निविदा के माध्यम से भरा जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लाइसेंस वाले उपग्रह चैनलों को इस ई-निविदा में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी.

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेमपति ने कहा कि डीडी फ्री डीश में फिर से ई-निविदा होगा ताकि संशोधित नीति के तहत डीटीएच स्लॉट आवंटित किए जा सकें.